भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लगातार 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को हराने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में अपना दमखम लगा रहे हैं. आज भोपाल में राहुल गांधी ने रोड शो भी किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस बार प्रदेश में पहले नंबर पर जनता की सरकार होगी और दूसरे नंबर पर कार्यकर्ता होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अगर किसी मंत्री या मुख्यमंत्री का दरवाजा बंद मिला तो उसे 15 मिनट के अंदर पद से बर्खास्त कर दिया जाएगा.
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर उजागर हुई है। यहां भेल दशहरा मैदान पर प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेताओं के पोस्टर और कटआउट लगाए गए हैं, लेकिन इनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पोस्टर और कटआउट गायब हैं। इससे दिग्विजय समर्थक नाराज हो गए हैं। इधर SC/ST एक्ट को लेकर करणी सेना द्वारा राहुल गांधी के विरोध की घोषणा के बाद करणी सेना के नेता सुरेंद्र सिंह को नजरबंद कर लिया है।
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत 17 सितंबर सोमवार को भोपाल से करेंगे।
भोपाल : अपनी सरकार से लगातार नाराज चल रही प्रदेश की वरिष्ठ मंत्री और राजमाता की पुत्री यशोधरा राजे सिंधिया की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है| BJP की बैठक में मंच पर गुस्से में यशोधरा ने कहा बेटी नहीं कार्यकर्ता की हैसियत से बोल रही हूं, जिन्होंने पार्टी को दिशा दी पूरा जीवन दिया उनकी फोटो को ही नहीं रखा गया। यशोधरा की नाराजगी से पार्टी में हड़कंप मच गया| यशोधरा गुस्से में बैठक को छोड़कर निकल गई, हालांकि कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की लेकिन यशोधरा नहीं मानी।
मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के बाद अब एक और बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसने शिवराज सरकार की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला तीन हजार करोड़ रुपये का है। ई-टेंडर घोटाले के तहत सरकार पर कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है।
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर रविवार रात प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में पथराव किया गया. चुरहट थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि पथराव के दौरान मुख्यमंत्री रथ पर मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पथराव कराने का आरोप लगाया है
मध्य प्रदेश के कोलारस से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर रहे हैं. जहां एक तरफ इस वीडियो को बीजेपी जमकर भुना रही है तो वहीं कांग्रेस चुनौती देते हुए बीजेपी से पूरा वीडियो जारी करने की बात कह रही है.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 25 लोग बुरी तरह बीमार हो गए। स्थानीय खबरों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल की नर्स ने एक ही सीरिंज से 25 मरीजों को इंजेक्शन लगा दिया, इससे सभी मरीजों में इन्फेक्शन फैल गया। घटना के बाद से जिला के अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर खूब हंगामा किया। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने भारी मात्रा पुलिस बल को तैनात किया है।
पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली, दीवाली की तरह इस त्यौहार को भी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. बच्चों से लेकर राजनेताओं के बीच में इस त्यौहार की धूम रहती है.
भोपाल. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पेड न्यूज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव आयोग किसी इलेक्शन पिटीशन के मामले में खुद सुप्रीम कोर्ट में पिटीशनर बना है।